About Us Events/Photo Gallery

एक छोटी सी झलक हिंदी दिवस २०२१ के समारोह से जो जागरेब विश्वविद्यालय के इंडोलोज़ी विभाग के साथ भारतीय राजदूतावास ने २८ सितम्बर को आयोजित किया। 

Posted on: September 28, 2021 | Back | Print

एक छोटी सी झलक हिंदी दिवस २०२१ के समारोह से जो जागरेब विश्वविद्यालय के इंडोलोज़ी विभाग के साथ भारतीय राजदूतावास ने २८ सितम्बर को आयोजित किया। भारतीय सांस्कृतिक कला परिषद द्वारा प्रायोजित हिंदी चेयर के पद पर विगत तीन वर्षों से कार्यरत डॉ ज्योति शर्मा को स्नेहपूर्वक विदाई देते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई मौलिक रचनायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ एक पचास वर्ष प्राचीन हिंदी प्रार्थना गान से लक्ष्मी श्रीवास्तव द्वारा। इंडोलोज़ी विभाग के सबसे वरिष्ठ प्राध्यापक मिसलाव येजिच ने भारत के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो विषयों विश्व गुरु भारत एवं भारत की बहुमूल्य सांस्कृतिक धरोहर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। हमने यह भी स्मरण किया की यूरोप में सबसे पहली संस्कृत व्याकरण की पुस्तक लिखने वाले फ़िलिप वेज़दिन (१७४८-१८०६क्रोएशा निवासी थे






Go to Top
Events/Photo Gallery